https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समारोहपूर्वक समापन किया गया। समापन सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता पर विस्तार से व्याख्यान हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता डाॅ. राजकुमार चैधरी व्याख्याता हिन्दी साहित्य, राजकीय महाविद्यालय, मावली ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बौद्धिक सत्र में The Better India-An Skill India Campaign विषय पर विस्तार व्याख्यान हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता महाविद्यालय व्याख्याता डाॅ. मोनिका जैन ने स्वयंसेवकों को कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी की सोच पर निर्भर करता है। जिस देश का युवा जागरूक, जिम्मेदार और चुनौतियों को लेने वाला होगा वह देश निश्चित रूप से प्रगति करेगा। भारत विश्व में सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश हैं। इस युवा शक्ति को कौशल विकास के माध्यम से एक नई दिशा देकर समर्थ बनाया जा सकता है। द्वितीय बौद्धिक सत्र का संचालन व्याख्याता श्री राजकुमार जाट ने किया।
समापन सत्र में मुख्य वक्ता डाॅ. चैधरी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक चेतना एवं समाजसेवा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण प्रकल्प है। यह समाज में निस्वार्थ सेवा का आधार तैयार करती है। अतः सभी स्वयंसेवकों को अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए इस सेवा प्रकल्प को विधिवत संचालित करने में अपना सहयोग करना चाहिए। प्रथम बौद्धिक सत्र का संचालन व्याख्याता डाॅ. सुरभि नन्दवाना ने किया।
समापन सत्र में कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शिविर के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य जी व संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। सात दिवसीय शिविर के अन्तिम दिन स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिए हुए गाॅव जैवाणा में नारा लेखन कर जागरूकता का सन्देश दिया।