https://www.fatehnagarnews.com
70 करोड़ का बजट भी किया पारित
फतहनगर। आगामी 23 जनवरी को सुभाष जयन्ती कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी शिरकत की। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी ने की। अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक ने पिछली बोर्ड बैठक में लिए गए प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए सदन के पटल पर रखा जिन्हें सर्व सम्मति से सदन ने अनुमोदित किया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने 2020 के लिए पालिका का 70 करोड़ 40लाख 90 हजार का बजट पेश किया। सदन से बजट पारित होने के बाद सुभाष जयन्ती को लेकर चर्चा प्रारंभ की गई तथा सर्व सम्मति सुभाष जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। सुभाष जयन्ती के लिए अध्यक्ष मुकेश खटीक को कमेटी बनाने के लिए अधिकृत किया गया। इसके बाद सदस्यों ने नगर विकास को लेकर प्रस्ताव रखे। हाइवे सर्किल से प्रताप चैराहा तक सड़क को लेकर विधायक ने जानकारी चाही। कल्याणसिंह पोखरना ने ठेकेदार पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने का प्रस्ताव रखा। पार्षद जितेन्द्र गड़ोलिया ने 2002 में आवंटित कियोस्क मामले को उठाते हुए कहा कि पैसे जमा कर दिए गए लेकिन कियोस्क आवंटन नहीं किया गया। पार्षद गोवर्धन सोनी एवं शरीफ शैख ने सर्वे करवाकर 15 दिवस में स्थान आवंटित करने का प्रस्ताव रखा। सफाई व्यवस्था को लेकर नीलम गोस्वामी ने असंतोष जाहिर किया। सब्जी मण्डी के लिए नेहरू बाल उद्यान के आस पास का स्थान तय करने एवं थोक सब्जी मण्डी के लिए कृषि उपज मण्डी का प्रस्ताव लिया गया। सनवाड़ में पुलिस चैकी के लिए जगह का प्रस्ताव लिया गया। इसी तरह से पावनधाम हाॅस्पीटल के लिए जमीन आवंटित करने तथा फतहनगर में धुणी बाईपास पर प्रवेश द्वार के लिए पावनधाम कमेटी को स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव लिया गया। कला भवन सनवाड़ से रीको तक रोड़ बनाने की स्वीकृति एवं वार्ड 7 स्थित महिला शौचालय की दीवार बनाने का प्रस्ताव भी लिया गया।