https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मंगलवार को मकर सक्रांति के अवसर पर नगर समेत ग्रामीण इलाकों में लोगों ने खूब दान पुण्य किया। यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ भक्तों द्वारा हरा चारा डाला गया तथा गायों के लिए लापसी भी बनी। इस अवसर पर गौ शाला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर वार्षिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कैलाशचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मे नई कार्यकारणी का गठन किया गया व वार्षिक आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। नई कार्यकारणी में नरेश मंडोवरा को कोषाध्यक्ष, प्रहलादराय मंडोवरा व कैलाश खंडेलवाल को उपाध्यक्ष, मांगीलाल साखला व जगदीश मून्दड़ा को महामंत्री तथा घनश्याम अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में भरत,हूकमसिह, निलेश शशिकान्त आदि भी उपस्थित थे।