https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। नगर का एक युवा दम्पत्ति एक अनूठे अभियान के जरिए जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंच कर अपनी खुशी को शेयर कर रहा है।
यह दम्पति नगर के प्रमुख व्यवसायी गणतललाल स्वर्णकार का पुत्र विकास सोनी एवं धर्मपत्नी सीमा सोनी है जो पिछले दो वर्ष से नगर के निचले तबके तथा गरीब व असहाय छोटे बच्चों को हर रविवार उनके जरूरत के सामान तथा खाने पीने की वस्तुयें मुहैया करा रहा है। यह शुरूआत दो वर्ष पहले मात्र 5 बच्चो से की तथा आज हर रविवार 200 बच्चो तक पहुंच गई है। बच्चों के बीच पहुंच कर यह दम्पति अपनी खुशी बांटता है। विकास सोनी ने बताया कि फतहनगर मे कही भी अगर कोई गरीब बालक-बालिकाओं को कोई जरूरत हो तो उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। बुधवार को भी मकर सक्रांति के अवसर पर इस दम्पत्ति ने कंबल एवं स्वेटर वितरण किए। बच्चों को टाॅफियां बांटी तथा प्रफुल्लित बच्चों के साथ सेल्फी ली। सोनी की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है।