https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। सर्दी है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं स्कूली बच्चों के लिए क्षेत्र में रोजाना भामाशाह आगे आ रहे हैं। क्षेत्र के उंखलियों का खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह प्रभूलाल पालीवाल द्वारा बच्चों को स्वेट का वितरण किया गया। नन्हें बच्चे स्वेटर पाकर खुश हुए। इस अवसर पर नरेन्द्र पालीवाल,श्रीमती भाग्यवंती,गायत्री,मिनाक्षी एवं ललिता आदि भी मौजूद रहे।