https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर रविवार को महाराणा प्रताप स्मारक प्रताप चैराहे पर महाराणा प्रताप छत्रिय संस्थान एवं कस्बे के गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। इस दौरान भेरूसिंह चैहान, भगवतसिंह राठौड़, मुकेश खटीक, मनोहर खेरोदिया, जगदीश पुरोहित, अभयसिंह चैहान, भोमसिंह चुंडावत, पुरण सिंह,करणसिंह,बादलदेव सिंह,महेंद्रसिंह,प्रहलादसिंह,संजयसिंह,देवराजसिंह, देवेन्द्रसिंह गौेड, देवेन्द्र सिंह राणवत,विरेन्द्र सिंह राणावत,प्रभुलाल देवड़ा, मदन सोनी, गोरधन सोनी, दीपक बडगूर्जर,शैलेश मीणा, हनी वैष्णव,सुरेश जाट, सुरेश टेलर, राजमल बंजारा, गौरव पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, राहुल पुरी गोस्वामी, गणपतसिंह चैहान, सुनिल सेठ, नाथूसिंह देवल, शिवपुरी,अशोकसिंह,मोतीलाल शर्मा ,नरपतसिंह,गणपत सिंह,प्रतापसिंह,टोनी टेलर,कमलेंद्र सिंह चैहान, कल्याणसिंह,मयंक पालीवाल, नेपालसिंह,रामेश्वर जाट समेत अन्य लोग मौजूद थे।