https://www.fatehnagarnews.com
मावली: राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचडा में डॉक्टर रेणु कोटिया एवं प्रियंका जोशी द्वारा विद्यालय की समस्त
बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।श्रीमती बसंत कटारिया अध्यापिका द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
संस्था प्रधान योगेश जैन द्वारा समस्त बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रेफर कार्ड लिया गया। इस अवसर पर श्रीमती आशा पानेरी मोनिका एवं ध्रुवी गहलोत उपस्थित थी ।कुल 52 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।