https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज में बी.एस.सी.तृतीय वर्ष विज्ञान संकाय के 30 छात्र-छात्राआंे ने दो दिन में यू.एस.अमीनों प्रा.लि.ए रिको एरिया लदाना में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं ने एन्टीमलेरिया व निम्न रक्तचाप से संबन्धित औषधि व अन्य कई प्रकार की औषधि का प्रशिक्षण व अध्ययन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने फार्मा से संबन्धित कई उपकरणों उपकरण का अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यार्थियांे को भावी जीवन में दवाइयों का उपयोग व रोजगार संबन्धित जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपाचार्य डाॅ. टीना सिंयाॅल व विज्ञान संकाय के प्राध्यापक राजकुमार जाट, रसायन विज्ञान व्याख्याता कैलाश चन्द्र सेन एवं प्राध्यापक मीनल सोनी, बद्रीलाल जाट,ललितसिंह राव आदि सदस्य मौजूद रहे। कम्पनी की तरफ से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।