https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां आवरीमाता मंदिर स्थित धर्मशाला में विकल्प संस्थान द्वारा बहुओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 7 गांवों की 17 बहुओं ने भाग लिया। विकल्प संस्थान की मीना सामरिया ने बहुओं को शिक्षा,महावारी,महिला हिंसा,बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जानकारी देते हुए बहुओं के सपनों पर चर्चा की गई। बहुओं से विचार जाने गए एवं उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। बैठक में डाली भील,पुष्पा बंजारा,संस्थान की नेहा मोझे,तारा व वैशाली ने भी विचार व्यक्त किए।