https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रविवार को क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यहां का मुख्य समारोह उ.मा.वि.में होगा। सनवाड़ का मुख्य समारोह वहां के उ.मा.वित्रमें होगा। इसी तरह से चंगेड़ी में भी मुख्य कार्यक्रम उ.मा.वि.में होगा। यहां बच्चों को भोजन देने की अनवरत परम्परा भामाशाहों द्वारा की जाती है लेकिन इस बार पंचायत चुनाव आचार संहिता के कारण भामाशाहों द्वारा की जाने वाली व्यवस्था नहीं रहेगी। स्कूल प्रशासन ने अपने स्तर पर ही केवल स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम पश्चात भोजन की व्यवस्था की है।