https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। गांव की सरकार के लिए आगामी 29 तारीख को प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है। इन दिनों गांव-गांव दावेदार अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद कई उम्मीद्वारों ने तो घर तक पहुंच बनाने के लिए अपने चुनाव चिन्ह मसलन ब्रश,केमरे,बल्ला,चिमटा समेत अन्य प्रतीक ही घर-घर वितरण कर वोट मांगने का अनोखा तरीका निकाला है। इस बार कई पंचायतों में सरपंच के रोचक मुकाबले होने जा रहे हैं। बहरहाल गांव-गांव चाय की थड़ियों पर चाय की चुस्कियों के साथ ही चुनावी चर्चाएं जोंरों पर है।