https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। एरूडाइट स्कूल आॅफ लर्निंग का वार्षिकोत्सव संगम 2020 शुक्रवार की रात्रि को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मनोहरलाल कावडिया,गौरव तातेड, घनश्याम अग्रवाल एवं मोहम्मद बोहरा की उपस्थिति रही। प्राचार्य राहुल पालीवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की प्रेरणा के साथ ही आधुनिकता के अपने सिद्धांतों को व्यक्त किया और निर्देशक श्रीमती नीलम पालीवाल ने भी अपने विचार रखे। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा एरूडाइट की पुस्तक यू केन स्पीक इंग्लिश प्रोजेक्ट को लाॅंच किया गया।
विद्यार्थियों की थीम्स पर आधारित प्रस्तुतियां आयोजन की रौनक बन गयी जिसमें नन्हें बच्चों ने पद्मावती का जौहर प्रस्तुत कर इतिहास का गौरव दिखाया वहीं मोबाइल फोन तक सिमटी जिंदगी में मोबाइल के दुष्प्रभावों को बताया गया। हैदराबाद की अमानवीय घटना को प्रस्तुत कर ऐसे कुकृत्यों के खिलाफ आवाज उठाने की गुहार लगाई। रेंप वाॅक और सभी प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की एक से एक नायाब प्रस्तुतियों से अभिभूत हो अभिभावकों ने प्रत्येक कार्यक्रम का करतल ध्वनि से स्वागत किया।