https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 2 फरवरी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग जयपुर से मैराथन जयपुर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर मैराथन में सक्रिय भागीदरी निभाने वाले उत्कृृष्ठ लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
राज्यपाल शामली, दिल्ली दौरे पर रहेंगे
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को शामली व दिल्ली जायेंगे।