https://www.fatehnagarnews.com
नई दिल्ली/चित्तौड़गढ 06 फरवरी 2020ः-चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्र सरकार द्वारा आम बजट 2020-21 में अजमेर-चित्तौडगढ के लिये दोहरीकरण कार्य 186 किमी लाईन के लिये 1860 करोड़ रू की सौगात प्रदान करने पर रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।
इस अजमेर-चित्तौडगढ़ दोहरीकरण की सौगात मिलने व चित्तौड़गढ़ नीमच व नीमच रतलाम के कार्य पहले से प्रगति पर होने से चित्तौडगढ दिल्ली मुम्बई मार्ग के लिये अच्छा विकल्प बन जायेगा।
इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र में चल रहे रेलवे से संबधी कार्यो के लिये बजट आंवटन के लिये भी आभार व्यक्त किया।
बजट में मिली सौगातें
ऽ अजमेर-चित्तौडगढ दोहरीकरण कार्य 186 किमी लागत कुल 1860 करोड़ रू।
ऽ अजमेर-उदयपुर, मावली-बडीसादडी, व उदयपुर उमरडा के लिये आमान परिवर्तन कार्यो के लिये 107 करोड़ की राशि।
ऽ उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिये 265 करोड़ रू।
ऽ नीमच चित्तौडगढ दोहरीकरण के लिये 50 करोड़ रू की राशि।
ऽ रतलाम-नीमच-चित्तौडगढ कोटा विद्युतीकरण के लिये 51.5 करोड़ रू।
ऽ अजमेर-उदयपुर विद्युतिकरण के लिये 30 करोड़ रू।
ऽ चन्देरिया-नीमच नवीनीकरण कार्य 4 करोड़।
इसके साथ ही नीमच रतलाम दोहरीकरण, नीमच बडीसादडी नई लाईन तथा मावली-बड़ीसादड़ी विद्युतिकरण के लिये भी राशि जारी की है।