https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां के एक नमकीन विक्रेता के गुल्लक से आज एक उच्चके ने दस हजार उड़ा लिए। घटना करीब सवा दो बजे की है। एक उच्चका माधवलाल जाट के चेतना नमकीन भण्डार पर पर ग्राहक बनकर पहुंचा तथा मावा बना रहे कारीगर से काफी देर बातें करता रहा तथा मौका देखते ही वह गुल्लक से दस हजार की नकदी लेकर चलता बना। घटना की जानकारी होते ही उसे ढूंढा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। घटना के सी.सी.फुटेज निकाल कर सोशल मिडिया पर शेयर किए गए हैं।