https://www.fatehnagarnews.com
उदयपुर। पुरानी पैंशन बहाली को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने उदयपुर में वाहन रेली निकाली एवं सेमीनार का आयोजन किया। जिले भर से बड़ी तादाद में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारी इस रेली एवं सेमीनार में पहुंचे। विशाल वाहन रेली सुबह 11 बजे उदयपुर के टाउन हाॅल से रवाना हुई तथा बापू बाजार,देहली गेट,कोर्ट चैराहा,एम.बी.हाॅस्पिटल,चेतक सर्किल,पोस्ट आॅफिस,मधुबन होते हुए रेजीडेंसी पहुंची जहां पर रेजीडेंसी सभागार में सेमीनार के रूप में तब्दील हो गई। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) मावली शाखा ने भी पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए पदाधिकारियों ने शाखा अध्यक्ष शंकरलाल जाट,सुधीर शर्मा आदि के नेतृत्व में रेली में शिरकत की।