https://www.fatehnagarnews.com
चलने के कारण इस क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का शिलान्यास 22सितम्बर, 2018 को किया गया था। इसके बाद जून 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक कार्य को पूरा करना था मगर ठेकेदार की बेपरवाही के चलते यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वहीं इस क्षेत्र की जनता को आने जाने में 15 किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना जाना पड़ रहा है। विगत छह सात माह तक यह मार्ग बाधित रहा। यहां तक कि पैदल चल कर भी बाईपास के रास्ते से कोई यात्री आ जा नहीं पाया। सिंचाई विभाग द्वारा बड़गांव बांध की नहर खोलने से किसानों द्वारा अपनी सिंचाई कर नालों को यूं ही खुला छोड़ने से समय-समय पर इस पुलिया का कार्य भी बाधित रहा। अनावश्यक पानी किसानों द्वारा पुलिया में छोड़ दिया जाता है जिससे कार्य करने में भी परेशानी आ रही है। सड़क के नहीं बन पाने से इस क्षेत्र के आने जाने वाले रोहिडा, भीलाखेड़ा, भागल,ताणा आदि गांव के ग्राम वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।