https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 12 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को विधान सभा में कहा कि इटावा में जल्द से जल्द दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करवाया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि जो राशि इस भवन के लिए स्वीकृत हुई है, उस राशि में स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन सकता। स्वीकृत भूमि ऎसी है कि संपूर्ण राशि इसके समतलीकरण में ही खर्च हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठकर बात कर ली गई है। जल्द ही यहां दो मंजिला सीएससी के निर्माण का कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा।
इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने विधायक श्री रामनारायण मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, इटावा (कोटा) द्वारा पत्र क्रमांक भवन 2017/604-07 दिनांक 05.12.2017 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातोली के निर्माण के आवंटन के लिए प्रस्तावित भूमि को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दृष्टि से उपयुक्त बताया गया है। उन्होंने इसकी प्रति सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि संवेदक को निर्माण के लिए कार्यादेश 26 दिसंबर 2018 को जारी किया गया है, जिसके अनुसार कार्य प्रारम्भ होने की दिनांक 5 जनवरी, 2019 एवं कार्य पूर्ण होने की दिनांक 4 अक्टूबर 2019 थी। उन्होंने इसकी प्रति भी सदन के मेज पर रखी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को आवंटित उक्त भूमि के पूर्व की तरफ लगभग 150 फीट की दूरी पर इटावा से खातौली होकर मुख्य सड़क है। इस मुख्य सड़क से 150 फुट का पहुंच मार्ग आवंटित भूमि तक उपलब्ध नहीं है। प्रस्तावित भूमि की उपयुक्तता बाबत विवाद एवं पहुंच मार्ग की अनुपलब्धता के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सीएचसी खातौली के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 525 लाख रुपए एनएचएम मद में जारी की गई थी, जो कि कार्य प्रारम्भ नहीं होने के कारण कमिटेड दायित्वों के अन्तर्गत आगामी वषोर्ं में सम्मिलित की जाती है। इस कारण से बजट राशि व्यपगत होने की स्थिति नहीं है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को आवंटित उक्त भूमि के पूर्वी तरफ इटावा से खातौली होकर श्योपुर, बड़ौदा (मध्य प्रदेश) को जाने वाली मुख्य सड़क से खसरा नम्बर 471 एवं 472 ग्राम पंचायत खातौली के नाम गैरमुमकीन आबादी में दर्ज भूमि से इस कार्य के लिए 150 फिट लम्बाई एवं 50 फीट चौड़ाई के पहुंच मार्ग की आवश्यकता होगी। इसके लिए ग्राम पंचायत खातौली ने उक्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध भूमि को विकसित किए जाने के कारण निर्माण कार्य में लगने वाली राशि को ध्यान में रखते हुए दो मंजिला भवन के निर्माण कार्य पर विचार करते हुए यथाशीघ्र निर्माण का प्रयास किया जाएगा।
—