https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। ग्राम पंचायत चंगेड़ी की सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट बुधवार को शुभ महूर्त में गाजे बाजे एवं जुलूस के साथ पदभार ग्रहण करने पहुंची। सुबह पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। सरपंच ने इस मौके पर ग्रामीणों का हर गली से गुजरते हुए आभार भी व्यक्त किया। पंचायत केन्द्र पर पहुंचने के बाद निवर्तमान सरपंच निर्मला मीणा ने निर्वाचित सरपंच का स्वागत करते हुए कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी,मावली प्रधान जीतसिंह चुण्डावत,पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक,पूर्व सरपंच शोभालाल जाट, कांग्रेस मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव,खरतांणा पूर्व सरपंच गोपालसिंह झाला,नरेश जाट,प्रभुलाल जाट,भगवतीलाल जाट,भगवान लाल जाट आदि मौजूद थे। पंचायत केन्द्र पर पदभार ग्रहण के दौरान सरपंच जाट के अलावा उपसरपंच रूपलाल गाडरी एवं सभी वार्ड पंचों का ग्रामीणों ने स्वागत किया।