https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। क्षेत्र की विभिन्न राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में आज भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान के साथ वार्षिकोत्सव के आयोजन सम्पन्न किए गए। चंगेड़ी के उ.मा.वि.में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट थी जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने की। यहां सनवाड़ उ.मा.वि. प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी,बा.उ.मा.वि.सनवाड़ की प्रधानाचार्य कृष्णा चाष्टा,पूर्व सरपंच शोभालाल जाट,उपसरपंच रूपलाल गाडरी,विधायक प्रतिनिधि मोहनलाल जाट एवं नरेश जोशी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान बालक-बालिकाओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय विकास के लिए सहयोग करने वाले आधा दर्जन से भी अधिक भामाशाहों को अतिथियों के हाथों सम्मान प्रदान किया गया। प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों ने भी कार्यक्रमांें की प्रस्तुतियां दी। संचालन जगदीशसिंह राव ने किया। आमली के उ.मा.वि.में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मीठालाल लौहार ने की जबकि सरपंच प्रताप कुमावत मुख्य अतिथि थे। इसी तरह से चुण्डावत खेड़ी के मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मावली प्रधान जीतसिंह चुण्डावत मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत ने की। प्रतिभावान बच्चों,खेल प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भोमसिंह चुण्डावत, भंवरसिंह चुण्डावत,पीईईओ भरोसीलाल मीणा,प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सैनी आदि उपस्थित थे। संचालन राधाकिशन मेनारिया ने किया।