https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल फतहनगर-सनवाड़ मंडल एवं समस्त भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया का सनवाड़ चारभुजा नाथ मंदिर पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने चारभुजा नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष को माला एवं उपरना ओढ़ा कर स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान जिलामंत्री फूलचन्द कुमावत, जिलामंत्री ऋतु अग्रवाल, श्रवण खटीक, पार्षद जितेन्द्र गडोलिया, गोरधन सोनी, भाजयूमो मण्डलध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर, महामंत्री विशाल डांगी, संजय विश्लोत, शैलेष मीना, बालू सेन, मदन तेली, रोशन खटीक दीपक यादव, अमरचंद आचार्य, चेतन सेन, रोशन बैरवा, ओंकारलाल सेन, ओम पुरी गोस्वामी, आदि मौजूद थे यह जानकारी भाजपा मंडल के पूर्व मीडिया प्रभारी लक्की आचार्य ने दी।