https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। गवारडी स्थित ओंकारेशवर महादेव मंदिर में द्वितीय पाटोत्सव के तहत 8 दिवसीय विभिन्न अनुष्ठान हो रहे है।
अखिल भारतीय मेनारिया ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बद्री लाल मेनारिया ने बताया कि शनिवार को भी अधिक सख्या में आस पास के श्रद्धालु भागवत कथा श्रवण करने पहुचे तथा कथा का आनन्द लिया। कथावाचक अपर्णा नागदा ने भागवत कथा के पाँचवे दिन गोवर्धन पूजा, गोवर्धन परिक्रमा का प्रसंग सुनाया तथा छप्पनभोग मनोरथ हुआ जिसमे सभी श्रद्धालुओ ने गोवर्धन परिक्रमा कर छप्पनभोग का प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ मण्डप प्रवेश एवं मण्डप पूजन किया। भागवत कथा में रविवार छठे दिन रुक्मणी स्वयंवर होगा तथा यज्ञशाला में अग्नि स्थापना व हवन होगा।