https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां की कृषि उपज मण्डी समिति के मुख्य द्वार के समीप कचरा डाला जाने से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के ठीक सामने कचरा सड़क के किनारे डाला जाता है जिसे सुअर सड़क पर ले आते हैं तथा नगर में प्रवेश करने वाले यात्रियों का इसी से सामना होता है। इससे इस क्षेत्र की सुन्दरता में दाग लग रहा है।
लोगों ने दी यह रायः मण्डी के मुख्य द्वार से शनि मंदिर तक इस स्थान को साफ सुथरा किया जाकर यहां बेरोजगार युवाओं के लिए कियोस्क स्थापित किए जा सकते हैं। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा शहर की सुन्दरता भी प्रभावित नहीं होगी।