https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। पावनधाम फतहनगर के निर्माण मंत्री व कोषाध्यक्ष जैन क्राफे्स राजस्थान नितीन सेठिया जैन को भा.ज.पा. फतहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष बनने पर पावनधाम संस्थान में संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा बहुमान किया गया। सेठिया का स्वागत शाॅल,माला एवं स्मृति चिन्ह से किया गया। इस अवसर पर पावनधाम प्रमुख प्रकाशचन्द्र सिंघवी, अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा, महामंत्री दिनेश सिंघवी, मंत्री बलवंतसिंह हिंगड़, कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया (तातेड),राज कुमार उनिया,कवंरलाल पीपाड़ा,मेनेजर राजेश पालीवाल आदि थे।