https://www.fatehnagarnews.com
समाज के उत्थान के लिये एकता व मजबूती आवश्यक – डॉ. गर्ग
समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को किया सम्मानित
जयपुर , 23 फरवरी। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन का प्रदेश स्तरीय अग्र स्नेह मिलन समारोह रविवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाश गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता अग्रवाल समाज के राश्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने की। विशिश्ठ अतिथि के रूप में नोहर के विधायक अमित चाचाण उपस्थित थे।
समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाश गर्ग ने कहा कि समाज के विकास के लिये एकजुट होने की आवश्यकता है । हम सबको मिलकर सार्वजनिक कार्यों के साथ साथ सभी समाज के गरीबों के उत्थान एवं समस्याओं के समाधान में सहयोग करना होगा ताकि हमारी परोपकार की भावना पूर्व की भॉति बनी रह सके। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब हमें समाजहित में निर्णय लेने होंगे ताकि समाज में कमजोर परिवारों को आगे बढने का अवसर प्राप्त हो सके।
डॉ. गर्ग ने कहा कि समाज द्वारा जो कम्प्यूटर शिक्षण केन्द्र शुरू किये जा रहे हैं उनके लिये वे भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 21 ग्रामपंचायतों में भवन उपलब्ध करवायेंगे और पहला भवन पीपला गॉव में उपलब्ध कराया जायेगा ताकि शीघ्र कम्प्यूटर शिक्षण केन्द्र प्रारम्भ हो सके। उन्होंने सुझाव दिया कि समाज के गरीब विद्यार्थियों के अध्ययन के लिये जयपुर की भांति भरतपुर में भी छात्रावास की सुविधा मुहैया हो जिसके लिये एक ट्रस्ट बनाया जाना चाहिये जिसमें समाज के समृद्व व्यक्तियों को शामिल किया जाये। उन्होंने घोशणा करते हुये कहा कि वे इस ट्रस्ट के लिये अपनी ओर से 5 लाख रूपये का चैक शीघ्र उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आर्थिक आधार के आरक्षण में विकल्पों में बदलाव किये जाने के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शीघ्र ही राज्य में कल्याण बोर्ड का गठन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रदीप मित्तल ने कहा कि संगठन में बहुत बडी शक्ति होती है जो किसी भी समस्या का निदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज प्रारम्भ से ही संस्कारित व परोपकारी रहा है और इस परम्परा को अभी भी कायम किये हुये है। आज समाज के कुछ लोग लालचवश एकता को दरकिनार कर अन्य समूहों का साथ दे रहे हैं जो समाज के विकास में घातक सिद्व हो रही है लेकिन समाज के युवाओं के जोश एवं लगन को देखते हुये विश्वास है कि समाज की एकजुटता पुनः कायम होगी और विकास के पथ पर समाज आगे बढ सकेगा।
मित्तल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज कम्प्यूटर का ज्ञान प्रदान करने के लिये निशुल्क कम्प्यूटर केन्द्र शुरू कर रहा है जिसके लिये निशुल्क भवन उपलब्ध कराने होंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की वेबसाईट अग्रवाल बन्धु भी लॉच की गई ।
कार्यक्रम में विशिश्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुये नोहर के विधायक अमित चाचाण ने कहा कि आज देश की अर्थ व्यवस्था में आ रही गिरावट के कारण सर्वाधिक नुकसान समाज के लोगों को हो रहा है क्योंकि समाज के अधिकांश लोग व्यापार अथवा उत्पादन का कार्य कर रहे हैं लेकिन इस समस्या का समय रहते निदान भी करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुटकर आगे बढाने की आवश्यकता है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। समारोह में संजीव गुप्ता , कोशाध्यक्ष रामबाबू, रितु बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
समारोह में गोविन्द नारायण अग्रवाल , कृश्ण कुमार अग्रवाल , अनुराग गर्ग , विपेन्द्र बंसल , निर्पेश गुप्ता , सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , राजेश अग्रवाल, मुकेश िंसंघल, ऋशि बंसल , सुरेन्द्र अग्रवाल, विनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे। प्रारम्भ में अतिथियों का सुरेन्द्र अग्रवाल ने स्वागत किया इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये संगठनों के पदाधिकारियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂