https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर. चुप्पी तोड़ों अभियान के तहत क्षेत्र के चंगेड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छठी से 12वीं कक्षा तक की बालिकाओं का इसके तहत हीमोग्लोबिन जांच चिकित्सा दल द्वारा की गई। टीम ने 109 बालिकाओं के हिमोग्लोबिन की जांच की जिसमें से 14 बालिकाओं में हीमोग्लोबिन 11 से कम पाया गया जिन्हें एक माह तक प्रति दिन आयरन टेबलेट सेवन करने के लिए परामर्श दिया गया। महावारी पर स्वच्छता अभियान के तहत शाॅर्ट फिल्म भी बालिकाओं एवं उनकी माताओं को दिखाई गई। डाॅ.अनिल परमार,खुर्शीदा बानो एवं राधेश्याम कुमावत ने बालिकाओं को स्वस्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,मधुबाला चाष्टा,एएनएम पुष्पा रेगर,कुसुम शर्मा,शंकरलाल चावड़ा,संतोष गुप्ता आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद सभी बालिकाओं ने महावारी स्वच्छता पोस्टर के साथ संकल्प व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं ने भी भाग लिया। चुप्पी तोड़ों अभियान के तहत ही आज दूधालिया,आमली,आकोदड़ा एवं खेमपुर में भी आयोजन किए गए।