https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। प्रदेश यूनियन निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना के आव्हान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ एवं समस्त मावली ब्लॉक में निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत कप्यूटर ऑपरेटर मेन विथ मशीन जिनका आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए उनकी सेवाएं लेने हेतु वित्तीय स्वीकृति नही मिलने पर कार्य बहिष्कार हेतु ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मावली को ज्ञापन सोपा ओर जब तक उनका 2020-21 वित्तीय वर्ष में सेवाएं लेने हेतु स्वीकृति आदेश एवं 10 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी नही हो जाती तब यह कार्य बहिष्कार जारी रहेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ में कार्यरत हेमंत कुमार यादव, गणपत सिंह पंवॉर, रतन पहाड़िया,पायल तम्बोली ने डॉ महेश प्रकाश वजुवावत को हड़ताल पर जाने हेतू सूचना दी।