https://www.fatehnagarnews.com/
फतहनगर । नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा राणेरा की पाल स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहा तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ ही संपन्न हो गया । समापन समारोह पर इनामी उपहार योजना का ड्रा खोला गया I इनामी ड्रा के तहत 251 इनाम निकाले गए | प्रथम पुरस्कार के रूप में हीरो होंडा डीलक्स रोशनी भाट डांगी खेड़ा व रवि संजू तांणा के नाम खुला । मेले का समापन कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर एवं भूपालसागर उपप्रधान भीम सिंह झाला द्वारा किया गया I नीलकंठ महादेव विकास समिति अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी व सचिव ललित सिंह भाटी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भामाशाह श्याम लाल गुर्जर ,अंबा लाल गुर्जर समेत विकास समिति सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे! इससे पूर्व रात्रि को डांसर गोरी नागोरी, हंसा , सुमन इत्यादि कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂