https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर. श्रीपतिनगर में चुनाव अधिकारी ख्याली लाल मालवीय (कोषाध्यक्ष राजस्थान इंटक)की देखरेख में उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ,इंटक के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें संरक्षक-जगदीश राज श्रीमाली,सलाहकार-केशूलाल सालवी,अध्यक्ष-गौतम लाल आमेट,महामंत्री-मांगीलाल प्रजापत,उपाध्यक्ष-इंदरसिंह राव,उपाध्यक्ष-कैलाश वीरवाल, कोषाध्यक्ष -गणेशलाल कुम्हार,संगठन मंत्री-भूरालाल गुर्जर,सहमंत्री-गोवर्धनसिंह झाला,सहमंत्री-सवाई लाल डांगी,प्रचार मंत्री-भंवरलाल बंजारा,कार्यालय मंत्री-कानसिंह राव,प्रतिनिधि-कालूलाल जणवा,प्रतिनिधि-लच्छीराम जाट,प्रतिनिधि-नारायणलाल भील,कालूसिंह,हरीसिंह,तख्तसिंह,मोहन लाल मेघवाल चुने गए। निर्वाचन उपरांत जगदीश राज श्रीमाली,सरंक्षक के नेतृत्व में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की उदयपुर सीमेंट वर्क्स के पूर्णकालिक निदेशक नवीन शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष(कोमर्शियल एंड एच.आर.)एस.आर.पाण्डेय के साथ परिचय मीटिंग हुई।