https://www.fatehnagarnews.com
चितौडगढ़.
कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने विधानसभा सत्र में पर्ची के माध्यम से बेरोजगारी और पर्यावरण के गंभीर मामले पर विधानसभा में प्रश्न उठाया बेरोजगार युवाओं को उद्योग धंधे के अंदर जो रोजगार उपलब्ध होना चाहिए उद्योगों ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है |
यह एक बड़ा चिंता का विषय है हालांकि चित्तौड़गढ़ जिले में उद्योगों की दृष्टि से पूरी संपन्नता है 7-7 सीमेंट फैक्ट्री है 150 ls के बीच मार्बल की फैक्ट्री है कई सुपरफास्ट की छोटी-छोटी QSDVh है बड़े उद्योगों में सीमेंट फैक्ट्री में बिरला सीमेंट, चंदेरिया सीमेंट, आदित्य सीमेंट, वंडर सीमेंट, जेके सीमेंट, fujesDl सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक और चित्तौड़ की सीमा में ही दरवाजे लगा हुआ है लेकिन यह कितने उद्योग धंधे होने के बाद भी हमारे स्थानीय युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं नेताओं के चक्कर काटते हैं यूनियन के नेताओं के चक्कर लगाते हैं रोजगार उनको नहीं मिलता हमारे युवाओं को हमारी बदकिस्मती यह है धूल धुआं चली हवा चली ला पानी खराब मिट्टी यह सब हमारे हिस्से में आया है और रोजगार दूसरों के हिस्से में गया है दमा,खांसी,खुजली,सिलिकोसिस बीमारी हमारे लोगों को होती है और रोजगार दूसरे प्राप्त करते हैं कई बार दुर्घटना gksrhs है उस कारण भी दरीबा के अंदर पिछले 3 साल में 10 लोगों की मृत्यु हुई है अभी 3 महीने पहले बिरला सीमेंट के अंदर गरम गरम कोयला 15 लोगों के ऊपर गिरने से लगभग 15 लोगों की मृत्यु हुई है | जिस समय उद्योगों की स्थापना होती है तो उद्योग मालिक गांव में जाता है वह कहता कि 90% स्थानीय लोगों को हमें रोजगार दूंगा लेकिन उद्योग लगने के बाद वह इस वादे को भूल जाते हैं मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंदर कई आईटीआई वाले,कई एमबीए, के बच्चे कई डिप्लोमा, fd;s gq, बच्चे रोजगार के लिए भटक रहे हैं | सरकार ऐसा कोई ना कोई प्रावधान करें कि स्थानीय लोगों को स्थानीय उद्योगों में पहले प्राथमिकता देकर रोजगार दिया जावे |
एवं पर्यावरण जिस प्रकार से दूषित हो रहा है प्रयाग की चिता हम सबको करने की आवश्यकता है जहां जहां हमने सीमेंट फैक्ट्री निकलने वाले दुआ और एसिड जो हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से निकलता है वह अंडर ग्राउंड वाटर लेवल में मिल रहा है मैंने गांव में जाकर भी देखा है ऐसा पानी दूषित हुआ मैंने देखा हैंडपंप पानी लेकर आए दूध और पानी को मिलाया तो दूध फट गया ऐसा जहरीला पानी लोग पी रहे हैं मैं सरकार से आग्रह करता हूं स्थानी बेरोजगार को स्थानीय उद्योग धंधों में रोजगार दिलाया जावे सरकार ऐसा कोई ना कोई कानून लाए|