https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी ने गुरूवार को विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के जरिए फतहनगर में लम्बित पड़ें ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र,ट्रोमा सेंटर व 108 का मामला उठाया।
जोशी ने सदन में कहा कि फतहनगर में केन्द्रीय प्रवर्तित योजना अन्तर्गत ए.एन.एम. प्रशिक्षण खोले जाने की योजना थी। इस योजना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर ने 2014 में छह बीघा जमीन आवंटन की आवश्यकता बताई थी जिस पर पालिका ने निःशुल्क आवंटन का प्रस्ताव पारित कर भूमि का आवंटन पत्र व पट्टा चिकित्सा विभाग को सौंप दिया था। भूमि आवंटन के बाद आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। जोशी ने चिकित्सा सुविधा के तहत फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के लिए 108 की उपलब्धता की जरूरत बताई। इसके अलावा जोशी ने ट्रोमा सेंटर की बात रखी तथा कहा कि इसके लिए 12 वर्ष पहले भवन भी बना दिया था। जिला मुख्यालय 55 किमी. होने एवं हाइवे किनारे स्थित होने से इस भवन में ट्रोमा सेंटर समय की मांग है।