https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मेवाड के प्रसिद्ध शिवधाम कैलाशपुरी (एकलिंग जी) के तालाब में मत्स्याखेट (मछली मारने का ठेका) अब भविष्य में नहीं किया जायेगा।
आज विधानसभा मंे प्रश्नकाल के दौरान मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की मांग पर मंत्री लालचंद कटारिया ने उक्त घोषणा की। जोशी ने कहा कि एकलिंग जी मेवाड का पवित्र आराध्य स्थल है। यहा के मत्स्याखेट ठेके से मात्र ग्यारह हजार रूपये वार्षिक आय सरकार को हो रही है। जोशी ने कहा कि मछलियां पानी को साफ करती है। उदयपुर की पिछोला व फतहसागर झील में भी मत्स्याखेट के ठेके बंद होने चाहिए। जोशी ने कहा कि एक ओर सरकार झीलों की सफाई पर भारी धनराशि व्यय करती है, वही दूसरी ओर झीलों को साफ करने में सहायक मछलियांे के शिकार का ठेका दे रही है। जोशी ने कहा कि फतहसागर व पिछोला का ठेका भी निरस्त करने से सरकार को होने वाली राजस्व हानि की पूर्ति नगर निगम व नगर विकास प्रन्यास अपने फण्ड से कर सकते है। उदयपुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने भी इस मांग का पुरजोर समर्थन किया। मंत्री लालचन्द कटारिया ने कैलाशपुरी का ठेका अब नहीं करने व पिछोला तथा फतहसागर ठेके के बारे में आवश्यक जानकारी लेकर सदस्यों की भावना के अनुरूप कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उदयसागर की नहरे पक्की हो:-
मावली विधायक जोशी ने शून्यकाल के दौरान उदयसागर नहरों की वितरिकाओं के कच्चे होने से पानी का अपव्यय होने व टेल तक पर्याप्त पानी नहीं पहूंच पाने का मामला उठाया। उन्होने भारोडी, सिन्दू व गडेला तालाब के मरम्मत व बागोलिया बांध के रखरखाव पर व्यय हुये 27 लाख रूपये की राशि के कामों की जांच की मांग की।