https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। आंचलिक शिक्षा समिति पलाना कला द्वारा संचालित गायत्री शिक्षण संस्थान खरताणा द्वारा शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लघु नाटिका द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागरमल दाधीच ने की जबकि मुख्य अतिथि मोहनलाल चितारा थे। उपसरपंच तोलीराम गाडरी, मधुसूदन दाधीच, पूर्व सरपंच दूदाराम जाट, भेरूलाल लोहार, अनिल सैन,महेंद्र सिंह झाला, समाजसेवी मदनलाल जैन, मोहन लाल यादव, रूप लाल इत्यादि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। संस्था प्रधान रुकमणी चितारा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पा शर्मा एवं धीरज चितरा द्वारा किया गया।