https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में आज कक्षा 10 के भैया बहनों को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश माहेश्वरी प्रधानाचार्य राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ थे एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक कैलाश जीनगर प्रधानाध्यापक विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय फतहनगर थे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार आमेटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश माहेश्वरी द्वारा कक्षा 10 के भैया बहनों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार समाज गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन करें इस प्रकार की भावना व्यक्त कर भैया बहनों को आर्शीवचन प्रदान किया एवं प्रधानाचार्य ने जीवन चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़कर देश समाज एवं विद्यालय का नाम रोशन करें इस प्रकार आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल जाट ने किया। कार्यक्रम के अंत में भैया बहनों को कक्षा 10 में सफलता प्राप्त कर विद्यालय परिवार से जुड़े रहने का आग्रह किया। अंत में आभार प्रदर्शन गजेंद्र राजपूत ने किया।