https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। स्थानीय गुलाब ग्लोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अभिभावक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली से आए द इडेक के शिक्षाविदों ने रटंत विद्या के स्थान पर याद करने की कला को प्रयोगों द्वारा समझाया। अभिभावकों से विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह रखा गया। इस कार्यक्रम में मिस गुलाब ग्लोरी अमीषा सोनी, मि.गुलाब ग्लोरी मोहित शर्मा व मिस ब्यूटीफुल मुस्कान विजयवर्गीय को चुना गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम मंें संस्थापक श्रीमती अनिता अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्था के पी.आर.ओ.राजेश गर्ग ने भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के टिप्स बताए तथा पारितोषिक वितरण किए।