https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित मावली विधानसभा अध्यक्ष रोनक गर्ग एवम् यूथ के प्रदेश महासचिव मेकेश खान का स्वागत मैन चोरहे पर किया गया जिसमें मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, मावली विधानसभा के पूर्व यूथ अध्यक्ष निरंजन चैधरी, फतेहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष थावरचंद बाफना, फतेहनगर सनवाड़ के यूथ अध्यक्ष विकास लावटी, परसराम सोनी, गोपाल सोनी, राधेश्याम कुमावत, रतनलाल कुमावत, मोहम्मद बोहरा, इब्राहिम मंसूरी,दीपक कोठारी, ललित त्रिपाठी, नरेश जाट,धर्मेश चपलोत, ओम प्रकाश प्रजापत, बल्लू प्रजापत, वीरेंद्रसिंह रोजी, प्रतीक भंडारी, भावेश जैन, मनीष बंसल,मंगल जैन, रंजीत जैन, ओम प्रकाश बारबर, राजेन्द्र खंडेलवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश,दिनेश सामार, चांद किरण गर्ग,मदन प्रजापत,अरुण यादव, विनोद यादव, सुनील मून्दड़ा,संजूपूरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।