https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में चेतावनी दी है कि मावली क्षैत्र में डबोक से बोयणा के मध्य लगे अवैध टोल नाके समय रहते नहीं हटे तो विधानसभा का मौजूदा सत्र के बाद वे हाईवे पर रास्ता जाम करेगें, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
मावली विधायक जोशी ने आज विधानसभा मंे अवैध टोल की समस्या पर अपने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस समस्या पर स्थानीय प्रशासन, जिला कलक्टर से बात करने के बाद विधानसभा मंे भी शून्यकाल के दौरान सरकार का ध्यानाकर्षण कर चुके है। जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री सचिन पायलट से मिलकर इस समस्या से अवगत करा चुके है, फिर भी समाधान नहीं हुआ है। उन्होनें कहा कि वे इस समस्या को लेकर मौजूदा विधानसभा सत्र के बाद हाईवे पर रास्ता जाम करेगें ।