https://www.fatehnagarnews.com
मावली। शनिवार को बार एसोसिएशन मावली द्वारा बार सभागार में होली मिलन समारोह रखा गया जिसमें सभी अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मिलन समारोह में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण पाठक, अध्यक्ष खुमानसिंह चुंडावत, महासचिव जसवंत राय चैहान, दशरथ सिंह पवार, पुस्तकालय सचिव गौरव पालीवाल, ओमप्रकाश डागलिया,पूर्व अध्यक्ष चंद्रपुरी गोस्वामी, सुशील ओसवाल, शैलेंद्रसिंह राणावत, पूर्व महासचिव दीपक कुमार बडगूर्जर, दिनेश पालीवाल, भेरूलाल धूलिया, सचिव शैलेश मीणा, घनश्याम पालीवाल, सोनसिंह राणावत, उदयलाल डांगी, पंकज चैधरी, भेरुलाल जाट, मदन नागदा,नितिन मंडोवरा, मनीष तंबोली, जयेश मारवाड़ी, पवन सेन, हीरालाल बुनकर, दिलीप वैष्णव, कमलेश जैन, अशोक सेन, अशोक वर्मा,विकास सोनी, बबलू गोस्वामी, पवन कुमार,हेमलता राव ,रेखा मीणा आदि उपस्थित थे।