https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। ग्राम पंचायत मोरठ के गिरधारीपुरा गांव में रविवार को बंजारा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि पूर्व सरपंच वेणीराम भील,युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग,पूर्व सरपंच भैरूलाल बंजारा,बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष गोपाल गरासिया आक्या,सचिव विनोद चावड़ा,लादूलाल,सोहनलाल बंजारा आदि ने बंजारा समाज के आराध्य रूपसिंह महाराज की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन किया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर,चित्तौड़गढ़ एवं राजसमन्द जिले से समाज की टीमें भाग ले रही है। समाज की यह चतुर्थ प्रतियोगिता है। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय के बाद मैच प्रारंभ हुए। रविवार को तीन मैच खेले गए। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन राहुल चावड़ा द्वारा किया गया।