https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां अस्पताल के समीप सड़क के किनारे रेडिमेड की लाॅरी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायी पर कुछ युवकों ने शराब की बोतल से सिर पर वार कर दिया तथा भाग खड़े हुए। घटना शाम करीब 4 बजे घटित हुई। दो बाइक पर सवार चार युवक शराब से भरी बोतल लेकर आए तथा रेडिमेड व्यवसायी प्रकाश पुत्र शंकरलाल गाडरी के सिर पर वार कर दिया। इससे प्रकाश जख्मी हो गया। अचानक घटे इस घटनाक्रम से आस पास के लोग सन्न रह गए। हमलावर युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घायल व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा प्रकरण दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।