https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां के अखाड़ा स्थित मंशा महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार के साथ ही 13 मार्च को शिवलिंग की प्रतिष्ठा की जानी है। इसके तहत आज अखाड़ा मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। पं. मुकेश शर्मा के नेतृत्व में शिवलिंग का अभिषेक किया गया तथा श्रद्धालुओं ने मालाएं पहनाई। उक्त शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए तथा बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा पुनः अखाड़ा मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।