https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 12 मार्च। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि राजसमंद के राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालयों का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा एवं इस हेतु बजट आवंटित किया जाएगा।
श्री भाटी शून्यकाल में विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी द्वारा राजसमंद के राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भुगतान ठेकेदारों को समय पर नहीं किए जाने के कारण भवन निर्माण पूर्ण नहीं होने से उत्पन्न स्थिति पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि वित्त विभाग द्वारा जो राशि हमें इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त होगी उसके अनुसार राजसमंद कॉलेज सहित निर्माणाधीन महाविद्यालयों का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राजसमंद महाविद्यालय के लिए 30 जून 2020 का समय मांगा गया है। उन्होंने बताया कि जो कार्य हुआ है उसकी राशि 221.76 लाख का सर्टिफिकेट ठेकेदार ने विभाग को दिया है, उसमें 96 लाख की राशि का भुगतान कर दिया गया हैं और 125 लाख की राशि के बकाया का भुगतान वर्ष 2020-21 के बजट प्रावधान के बाद किया जाएगा।
श्री भाटी ने बताया कि वर्ष 2018 तक प्रदेश में करीब 23 ऎसे राजकीय महाविद्यालय खोले गए थे जिनमें भूमि एवं भवन आदि के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अन्तिम साल में बड़ी संख्या में बिना वित्तीय प्रावधान के बहुत सारे कॉलेज राजस्थान के अलग-अलग जिलों में, विधानसभा क्षेत्र में खोले गए। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब बजट पेश किया उस समय जो 38 नये राजकीय महाविद्यालय खोले गए है, उनके लिए भूमि एवं भवन बनाने की घोषणा की गई और पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 23 राजकीय महाविद्यालय जो भवन रहित है, जो बिना बजट के खोले गए हैं, उनके भवन आदि बनाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया था।
इससे पूर्व श्री भाटी ने अपने लिखित वक्तव्य में बताया कि जिला राजसमंद के राजकीय कन्या महाविद्यालय राजसमंद वर्ष 2017 से संचालित हैं। वर्तमान में महाविद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, हाथीनाड़ा (राजसमंद) के भवन मेें अस्थायी रूप से संचालित है। उन्होंने बताया कि भूमि आवंटन के पश्चात महाविद्यालय को भवन निर्माण हेतु राशि 600 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी थी। भवन निर्माण का कार्य 14 सितम्बर, 2018 को प्रारंभ किया गया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड, राजसमंद के भवन निर्माण की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति रिपोर्ट के अनुसार भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होने की तिथि 30, जून 2020 है।
उन्होंने बताया कि प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजसमंद की सूचनानुसार भवन के भूतल का ढांचा तैयार हो गया है। महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु संवेदक से राशि 221.76 लाख रुपये का बीजक प्राप्त हुआ है, जिसमें से संवेदक को राशि 96.76 लाख रुपये का भुगतान किया गया है तथा राशि रुपये 125 लाख का भुगतान बकाया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार से बजट प्राप्त होने पर संवेदक को बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। वर्तमान में उक्त महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
—