https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 12 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा अंत्योदय परिवारों को 35 किग्रा प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एवं बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्य पात्र परिवारों को 5 किग्रा प्रति यूनिट प्रतिमाह के हिसाब से गेहूँ दिया जाता है।
श्री मीना गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री हरीश चंद्र मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में काटे गए नामों के राजकीय सेवा, सरकारी पेंशनर एवं निष्कासन श्रेणी अनुसार अपात्र कारण रहे है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र देवली -उनियारा में गत 5 वर्षों में खाद्य सुरक्षा योजना में जोडे़ एवं काटे गए नामों का ग्रामवार, वर्षवार संख्या का विवरण सदन के पटल पर रखा।