https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। शीतला सप्तमी का पर्व यहां सोमवार को मनाया जाएगा। सुबह शीतला पूजन अखा़ड़ा मंदिर पर होगा तत्पश्चात दिन में लोग रंगोत्सव मनाऐंगे। इसके बाद शाम 5बजे सनवाड़ में बादशाह की सवारी का आयोजन होगा। परम्परागत बादशाह की सवारी को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। बादशाह की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए फतहनगर समेत आस पास के गांवों से भी लोग काफी तादाद में जुटते हैं। रियासतकालीन परम्परा को जीवंत बनाए रखने के लिए प्रति वर्ष सप्तमी के अवसर पर इसका आयोजन किया जाता है।
द्याड़ा बावजी का महिलाओं ने किया व्रतः रविवार को यहां महिलाओं ने द्याड़ा बावजी का व्रत किया। इसके निमित्त महिलाओं ने द्याड़ा बावजी की कहानी सुनी एवं रोठ बनाकर घी,गुड़ व दही से खाया। यह सब प्रक्रिया महिलाओं ने बंद कमरे में की। इस व्रत का सम्बन्ध दशामाता-द्याड़ा बावजी से जुड़ा हुआ है।