https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। हाल ही घोषित भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ की कार्यकारिणी में समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए स्वर्णकार समाज के प्रबुद्धजनों ने विरोध व्यक्त किया है। स्वर्णकार समाज की आज एक बैठक समाज अध्यक्ष चंचल स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें वक्ता गणपतलाल स्वर्णकार, रामलाल,बद्रीलाल,भंवरलाल,भंवरलाल भाणुजा,मनोहरलाल आदि ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने पालिका चुनाव से पहले संगठन में समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया है।