https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। निकटवर्ती राणावतों की सादड़ी में कोरोना वाइरस से बचाव को लेकर ग्रामीणों को आयर्वुेद काढ़ा वितरित किया गया। उक्त आयोजन राजकीय आयुर्वेद औषधालय में किया गया जहां पर दिन भर ग्रामीण काढ़ा पीने के लिए आते रहे। इधर कोरोना का भय सारे विश्व में व्याप्त है लेकिन फतहनगर क्षेत्र में कहीं भी इसका भय नजर नहीं आ रहा। लोग आम दिनों की तरह अपने काम काज में लगे हैं तथा बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। शिक्षण संस्थाओं में सन्नाटा पसरा है। यह जरूर है कि कोरोना की हर खबर पर लोगों में कोतूहल दिखाई दे रहा है। इधर जैन समाज की बैठक में भी कोरोना वाइरस को लेकर चर्चा की गई एवं महावीर जयन्ती पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला लिया गया। सभी से भीड वाले आयोजन से बचने की सलाह दी तथा भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को जप तप ध्यान त्याग एवं नमस्कार मंत्र के जप के साथ मनाने का निर्णय किया गया है। बैठक में चेतन प्रकाश खाब्या,मांगीलाल सांखला,जैनेन्द्र जैन,दिनेश सामर,अशोक कटारिया,अशोक छाबड़ा,भैरूलाल हिरण,चन्दनमल चोरड़िया,वर्द्धमान मारू,बालुलाल सेठ आदि मौजूद थे।