https://www.fatehnagarnews.com
उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सेनीटाईजर की कालाबाजारी पर कार्यवाही की गई और तय कीमत से अधिक राशि वसूलने के एक मामले में सेनीटाईज़र की 631 बोतलें जब्त की गई।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी द्वारा मास्क व सेनीटाईजर की कालाबाजारी पर कार्यवाही के लिए गठित दल द्वारा शनिवार को नियंत्रण कक्ष पर मिली शिकायत पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान जांच दल में शामिल संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़, प्रवर्तन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह एवं औषधि नियंत्रक अधिकारी धीरज शर्मा ने कोर्ट चौराहे के समीप हजारेश्वर महादेव कॉलोनी में मैसर्स हर्ष ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स की जांच की गई। जहां पर फर्म मालिक मयूर जैन से दल ने पूछताछ की जिन्होंने सेनिटाईजर्स को 250 एमआरपी पर बेचना स्वीकार किया। जांच दल ने अवगत कराया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 200 एमएल के सेनीटाईजर्स को 100 रुपये एमआरपी से अधिक में नहीं बेचा जा सकता। मौके पर दल ने सरकार द्वारा तय की गई कीमत से अधिक मूल्य पर बेचान करते हुये पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर कार्यवाही की तथा यहां से माईक्रोजन सेनिटाईजर 100 एम.एल. की 631 बोतलों को जब्त किया गया और प्रकरण दर्ज किया गया।