फतहनगर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्राइवेट बस स्टेण्ड प्रताप चैराहा को सेनेटाइज किया गया। इसके लिए पालिका के अग्निशमन वाहन का उपयोग किया गया। इसके जरिए प्रताप चैराहा पर सेनेटाइज लिक्विड का छिड़काव किया गया। अन्यत्र स्थानों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। प्रताप चैराहा से रेलमगरा, देवगढ़,आमेट,नाथद्वारा,कांकरोली एवं भीलवाड़ा की ओर जाने वाली बसें रवाना होती है। इन्ही बसों में वे यात्री भी यात्रा करते हैं जो सुबह मुंबई,अहमदाबाद,सूरत,बड़ौदा समेत दक्षिण भारत के राज्यों से आते हैं। आज मेडिकल की टीम ने भी बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की।
