(संपादक-राहुल चावड़ा)
फतहनगर। क्षेत्र में मौसम ने आज अचानक पलटा खाया तथा बारिश की टपकती बूंदों ने मौसम को खुशगवार बना दिया। दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे अचानक आसमान में बादल घिर आए तथा हल्की बंूदाबांदी होने लगी। सड़कें गीली हुई। इधर इन दिनों किसान रबी फसलों को समेटने में लगा है। कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में यदि बारिश होती है तो किसानों को इससे नुकसान हो सकता है। पहले ही बीते दिनों चली हवाओं के कारण कई खेतों में फसलें बिछ गई थी जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। बारिश से बच जाए फसलें तो ही किसान को इस बार ठीक ठाक उपज मिल सकती है। इस बार रबी फसलों में गेहूं की फसल हर ओर दिख रही है तथा पैदावार भी बम्पर होने की उम्मीद है। सब कुछ ठीक रहा तो किसान को अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। बहरहाल किसान कटाई के काम में लगा है। इसके बाद थ्रेशर के जरिए गेहूं निकालने की प्रक्रिया होगी। थ्रेशर के लिए भी किसानों को इंतजार करना पड़ेगा।
फतहनगर - सनवाड