फतहनगर। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लाॅक डाउन का पूरी तरह से लोग पालन नहीं कर रहे हैं। जनता कफ्र्यू के दूसरे ही दिन लोगों की बाजार एवं गली मोहल्लों में आवाजाही शुरू हो गई। हालांकि व्यापार मण्डल के आह्वान पर अधिसंख्य दुकानें बंद रही। कहीं-कहीं दुकानें एवं चाय इत्यादि की थड़ियां निर्बाध रूप से चली। कोरोना संक्रमण की भयावहता का अंदाजा लगाते हुए प्रशासन की ओर से न केवल चैक पोस्टों पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है अपितु घरों की सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस सर्वे में हाल ही बाहर से आए लोगों की पहचान भी की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों पर पंचायत स्तर पर भी आईसोलेशन वार्ड स्थापित कर उनके प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इधर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की अनुशंसा पर मास्क एवं सेनेटाइजर खरीद के लिए एक लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आज ही जारी कर दी गई। मेडिकल स्टोरों पर माॅस्क की अनुपलब्धता के कारण कई लोग अपने स्तर पर निर्मित माॅस्क का उपयोग कर रहे हैं।
लोक डाउन के दूसरे दिन आज इंटाली में भी सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे वहीं बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का व्यक्ति ही आवश्यक काम के लिए इधर उधर जाता हुआ नजर आया वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से बाजार में और गली मोहल्लों में निगरानी करते देखा गया वही घरों के अंदर रहकर अपने को इस वायरस से बचाने के प्रति जागरूक करता देखा गया। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जगह-जगह व्यक्तियों को जानकारी दी जा रही है। मावली तहसील के इस बड़े गांव में अभी तक माॅस्क की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>लाॅक डाउन का पूरी तरह नहीं हो रहा पालन,माॅस्क व सेनेटाइजर खरीद के लिए राशि जारी
फतहनगर - सनवाड